Zeeshan Siddiqui – TheNewsHub https://thenewshub.in Wed, 30 Oct 2024 19:15:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकाने वाला गिरफ्तार, मांगे थे 2 करोड़ रुपये https://thenewshub.in/2024/10/30/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/ https://thenewshub.in/2024/10/30/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/?noamp=mobile#respond Wed, 30 Oct 2024 19:15:02 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/30/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को 56 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया. उसने कथित तौर पर मैसेज भेजकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और महाराष्ट्र NCP नेता जीशान सिद्दीकी को दो करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, आजम मोहम्मद मुस्तफा ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि दोनों का भी वही हश्र होगा जो पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी के पिता का हुआ था और उसकी चेतावनी को मजाक नहीं समझा जाना चाहिए.

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा इलाके में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वर्ली पुलिस ने संदेश प्राप्त होने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को उन्होंने बांद्रा (पश्चिम) स्थित ब्लू फेम अपार्टमेंट के निवासी मुस्तफा को गिरफ्तार किया. यह एक पॉश इलाका है. मुस्तफा के पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है.

जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) एकत्र किया जिससे संदेश भेजा गया था और मामले को सुलझाने के लिए एक टीम बनाई. उन्होंने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर उन्होंने आरोपी को बांद्रा से गिरफ्तार कर लिया.

मुस्तफा ने ट्रैफिक पुलिस को दिए अपने संदेश में कहा था, ‘ये एक मजाक नहीं है बाबा सिद्दीकी को कैसे खत्म किया, अगला निशाना जीशान सिद्दीकी हैं और सलमान खान को भी वहीं गोली मार दी जाएगी.”

आगे लिखा गया था, ‘सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को 2 करोड़ रुपये देने बोलो अगर जान बचाना है तो उसको मजाक में मत लेना या कोई मजाक 31 अक्टूबर के दिन पता चल जाएगा. जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को चेतावनी.’

इस महीने की शुरुआत में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन डेस्क को एक धमकी भरा संदेश मिला था जिसमें अभिनेता सलमान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इसके बाद पुलिस ने धमकी भरे संदेश के सिलसिले में झारखंड के जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

नोएडा से भी हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले मुंबई पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी. जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा (पूर्व) में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बता दें कि खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. इस खूंखार गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/30/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/feed/ 0