Trusting Google Maps blindly – TheNewsHub https://thenewshub.in Fri, 06 Dec 2024 18:39:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 गूगल मैप के जरिए जा रहे थे बिहार से गोवा, गलत रास्ते की वजह से घने जंगल में बितानी पड़ी रात https://thenewshub.in/2024/12/06/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%ac/ https://thenewshub.in/2024/12/06/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%ac/?noamp=mobile#respond Fri, 06 Dec 2024 18:39:01 +0000 https://thenewshub.in/2024/12/06/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%ac/

यूपी के बरेली में गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे कार सवार तीन लोगों की मौत के बाद अब गूगल मैप्स की गलती की वजह से दो लोगों को घने और खतरनाक जंगल में पूरी रात काटनी पड़ी. कर्नाटक के बेलगावी जिले में गूगल मैप्स के जरिए यात्रा करने वाले दो लोगों को गलत रास्ते की जानकारी मिली जिसके बाद वो जंगल में जाकर फंस गए.

बिहार से गोवा जा रहा था परिवार

दरअसल खानापुर में भीमगढ़ वन क्षेत्र में गूगल मैप्स पर भरोसा करना एक परिवार को भारी पड़ गया. बिहार से गोवा जा रहे इस परिवार को नेविगेशन ऐप ने शिरोली और हेम्मडागा के पास के जंगल से गुजरने वाला एक छोटा रास्ता सुझाया. अनजाने में परिवार 7-8 किलोमीटर गहरे जंगल में चला गया और रातभर वहां फंसा रहा.

इस घने जंगल में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण परिवार पूरी तरह से असहाय हो गया. उन्होंने बाहर निकलने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद  उनके पास अपनी कार में रात बिताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.

4 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मिला नेटवर्क

अगली सुबह, परिवार ने करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर एक ऐसा स्थान खोजा जहां नेटवर्क उपलब्ध था. नेटवर्क मिलने पर उन्होंने तत्काल आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर संपर्क किया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और उन्हें जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला.

पुलिस ने यह भी बताया कि जंगल के इन रास्तों का उपयोग सामान्य वाहनों के लिए खतरनाक है और लोग अक्सर गूगल मैप्स पर दिए गए शॉर्टकट्स के चलते इस तरह की समस्याओं में फंस जाते हैं.

इस घटना ने साबित कर दिया है कि डिजिटल नेविगेशन ऐप्स पर आंख मूंदकर भरोसा करना जोखिम भरा हो सकता है. पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और अनजान रास्तों पर जाने से पहले स्थानीय लोगों से पूछ लेने की सलाह दी है.

 

]]>
https://thenewshub.in/2024/12/06/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%ac/feed/ 0