suresh raina at Agenda AajTak – TheNewsHub https://thenewshub.in Sat, 14 Dec 2024 22:39:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 'यह गेम का पार्ट…', अर्शदीप सिंह ने एशिया कप में हुई ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, सुरेश रैना ने की टीम इंडिया पर बड़ी भविष्यवाणी https://thenewshub.in/2024/12/14/%e0%a4%af%e0%a4%b9-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa/ https://thenewshub.in/2024/12/14/%e0%a4%af%e0%a4%b9-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa/?noamp=mobile#respond Sat, 14 Dec 2024 22:39:02 +0000 https://thenewshub.in/2024/12/14/%e0%a4%af%e0%a4%b9-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa/

Agenda Aaajtak 2024: एजेंडा आजतक के दूसरे दिन (14 दिसंबर) ‘चैम्पियंस’ सेशन में स्टार क्रिकेटर्स अर्शदीप सिंह और सुरेश रैना ने भाग लिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेटिंग करियर से जुड़े किस्सा शेयर किया. अर्शदीप ने इस दौरान 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की कहानी भी सुनाई, जहां उन्होंने 19वां ओवर फेंका था. अर्शदीप ने एशिया कप 2022 के दौरान हुई ट्रोलिंग पर भी चुप्पी तोड़ी. तब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप ने एक कैच टपका दिया था.

अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘जब 30 बॉल पर 30 बॉल चाहिए थे, तो एक छोटा सा ब्रेक आया. तब ऋषभ पंत फिजियो से इलाज करवा रहे थे. तब ये पता नहीं था कि उन्हें सच में कुछ हुआ था ये नहीं. ऐसा लगा कि ये गेम चेंजिंग मोमेंट हो सकता है. हार्दिक भाई ने विकेट लिया, फिर जस्सी भाई ने बढ़िया प्रेशर बनाया. वहां से पता चला कि मैच हम जीत सकते हैं. भारत के लिए खेलने का सपना हर किसी का होता है. जब आपको देश के लिए मैच जिताने का मौका मिलता है, तो ऐसा मौका खिलाड़ी ढूंढते हैं. शुक्र है कि ऐसा कर पाया और भगवान की कृपा से रिजल्ट भी मिला.’

‘खुद पर विश्वास रखना बड़ी चीज’

अर्शदीप सिंह ने ट्रोलिंग को लेकर कहा, ‘खुद पर विश्वास रखना खिलाड़ियों के बड़ी चीज होती है. यह गेम का पार्ट है. अच्छे दिन भी आते हैं, बुरे दिन भी आते हैं. लेकिन कोशिश ये रहती है कि कैसे अपने आप को उस परिस्थिति में स्थिर रखें. चाहे आप अच्छा करें या बुरा करें, कोशिश ये रहती है कि कॉन्फिडेंस बरकरार रहे. उस दिन मैंने ट्वीट्स वगैरह सारे देखे, जब अच्छा करते हैं तब सोशल मीडिया देखते हैं, हारते हैं तब भी देखते हैं. उनके इमोशन्स हमारे ही तरह हैं. फैन्स को ये अधिकार है. वो गुस्सा भी होते हैं और प्यार भी देते हैं.’

अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए सुरेश रैना ने कहा, ‘परफॉर्मेंस करने के दौरान प्रेशर होता है, कैसे देश का नाम बढ़े. जिस तरह उसने गेंदबाजी की वो शानदार था. 2011 वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल में धोनी भाई ने अश्विन को खिलाया, जो गेम चेंजिंग मोमेंट हुआ. वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित ने जिस तरह उनके ओवर्स बचा के रखे थे और गेंदबाजी करवाई, वो बेहतरीन लीडरशिप का नतीजा था. छोटे फॉर्मेट में गेम को अपनी तरफ खींचना पड़ता है.’

रैना ने की टीम इंडिया पर ये भविष्यवाणी

सुरेश रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स निडर होकर खेलते हैं. 11 के ग्यारह खिलाड़ी ग्राउंड पर जाते हैं तो भाईचारा दिखता है. हंसी मजाक भी दिखता है. ये खिलाड़ी फाइटर्स हैं. अगले 10-15 सालों में 3-4 आईसीसी खिताब जरूर जीतेंगे.’

सुरेश रैना ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. जय भाई (जय शाह) ने जो भी फैसला लिया है. सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल में होगा’, यह इस तरह से बेहतर होगा.’ बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

]]>
https://thenewshub.in/2024/12/14/%e0%a4%af%e0%a4%b9-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa/feed/ 0