MahaKumbh 2025 – TheNewsHub https://thenewshub.in Tue, 03 Dec 2024 16:57:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 महाकुंभ 2025: गंगा पंडाल में बॉलीवुड सितारों का जलवा, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल का होगा धमाल https://thenewshub.in/2024/12/03/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ad-2025-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%89/ https://thenewshub.in/2024/12/03/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ad-2025-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%89/?noamp=mobile#respond Tue, 03 Dec 2024 16:57:01 +0000 https://thenewshub.in/2024/12/03/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ad-2025-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%89/

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में केवल पवित्र डुबकी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायकों के संगम का भी आनंद मिलेगा. गंगा पंडाल में आयोजित किए जाने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, श्रेया घोषाल और अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से इस आध्यात्मिक आयोजन को और भी विशेष बनाएंगे.

दरअसल, गायक और संगीतकार शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे सितारे अपनी प्रस्तुतियां देंगे. यह पूरा आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. इन कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए कार्यक्रम भी प्रस्तावित किया गया है, लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा. अगर कोई कलाकार कार्यक्रम में भाग लेने में असमर्थता जताता है, तो उसकी जगह दूसरे कलाकार से कार्यक्रम कराने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज का महाकुंभ मेला नया जनपद घोषित, अब यूपी में होंगे 76 जिले

10 जनवरी से प्रस्तावित कार्यक्रम

प्रस्तावित योजना के अनुसार, इन सितारों की प्रस्तुतियां गंगा पंडाल में आयोजित की जाएंगी. मेला क्षेत्र में स्थित गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न होगा. इसके लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय किया गया है. सबसे खास बात यह है कि भले ही महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां 10 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगी.

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 10 जनवरी को प्रसिद्ध गायक व संगीतकार शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे, जबकि 11 जनवरी को प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी.

कैलाश खेर और सोनू निगम बिखेरेंगे जादुई आवाज का जादू

अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले गायक कैलाश खेर भी अपनी भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को भक्ति रस में सराबोर करने के लिए महाकुंभ में मौजूद रहेंगे. कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी प्रस्तावित है. इसी तरह 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी श्रद्धालुओं के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं.

वहीं, 20 जनवरी को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर, 31 जनवरी को कविता पौडवाल, 1 फरवरी को विशाल भारद्वाज, 2 फरवरी को ऋचा शर्मा, 8 फरवरी को जुबिन नौटियाल, 10 फरवरी को रसिका शेखर, 14 फरवरी को हंसराज रघुवंशी और 24 फरवरी को श्रेया घोषाल अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को आध्यात्म और भक्ति रस में सराबोर करेंगे.
 

]]>
https://thenewshub.in/2024/12/03/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ad-2025-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%89/feed/ 0