lilavati hospital – TheNewsHub https://thenewshub.in Mon, 14 Oct 2024 04:24:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 Baba Siddique Net Worth: पटना में जन्म, खुद नेता… बॉलीवुड में चलता था सिक्का, जानें बाबा सिद्दीकी की नेटवर्थ https://thenewshub.in/2024/10/14/baba-siddique-net-worth-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be/ https://thenewshub.in/2024/10/14/baba-siddique-net-worth-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be/?noamp=mobile#respond Mon, 14 Oct 2024 04:24:02 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/14/baba-siddique-net-worth-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be/

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम और बॉलीवुड (Bollywood) से गहरा कनेक्शन रखने वाले बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे 66 वर्ष के थे और लग्जरी लाइफ जीते थे, इसके साथ ही समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भी वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. बाबा सिद्दीकी अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिसका खुलासा उन्होंने 2014 में लोकसभा इलेक्शन लड़ने के दौरान चुनाव आयोग के सामने किया था और उस समय अपनी नेटवर्थ 76 करोड़ रुपये बताई थी.

कांग्रेस छोड़ अजित पवार गुट में हुए थे शामिल
कांग्रेस से चुनावी सफर शुरू करके अजित पवार गुट से जुड़कर एनसीपी नेता बने बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी (Baba Siddique) पर शनिवार को तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. इस हमले में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बाल-बाल बच गए थे. बाबा सिद्दीकी पर ये हमला उस समय हुआ था, जबकि वे अपने बेटे के साथ उनके बांद्रा के निर्मलनगर स्थित ऑफिस घर के लिए निकले थे. गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

चुनावी हलफनामे में बताई थी इतनी संपत्ति
बाबा सिद्दीकी का जन्म पटना में हुआ था और मुंबई में राजनीतिक गलियारों से लेकर Bollywood तक उनका जलवा देखने को मिलता था. उनकी इफ्तार पार्टियों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल नजर आती थीं. लग्जरी लाइफ जीने वाले Baba Siddique की नेटवर्थ की बात करें, तो उनके द्वारा 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, 76 करोड़ रुपये के आस-पास थी. हालांकि, माना जाता है कि उनके पास इससे कहीं ज्यादा संपत्ति हैं. ऐसा माने जाने की वजह ये भी हो सकती है, कि साल 2018 में ईडी ने उनसे जुड़े सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स के 33 लग्जरी फ्लैट जब्त किए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 462 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

करोड़ों का बैंक डिपॉजिट, शेयरों में भी निवेश
अगर बात चुनाव आयोग में सब्मिट चुनावी हलफनामे की ही करें, तो इसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 76.25 करोड़ रुपये बताई थी, जबकि 23.59 करोड़ रुपये का कर्ज होने की जानकारी दी थी. उनके और पत्नी व बच्चों के तमाम बैंक अकाउंट्स में जमा करीब 3 करोड़ रुपये बताया गया था. जबकि बाबा सिद्दीकी और उनकी पत्नी शेहजीन सिद्दीकी द्वारा उस समय शेयरों में 45 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया था. इसके अलावा उनके नाम पर 72 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसी भी थीं. 

करोड़ों की ज्वैलरी और लग्जरी कारें
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, दिवंगत बाबा सिद्दीकी ने चुनावी हलफनामे में संपत्ति से जुड़ी जो जानकारी दी थी, उससे उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया था कि उनके पास, पत्नी और बेटी समेत करीब 6 करोड़ रुपये के सोने चांदी (Gold-Silver) के जेवर थे. वहीं कार कलेक्शन की बात करें, तो इसमें दो मर्सिडीज बेंज कारें शामिल थी, जिनकी कुल कीमत 1.15 करोड़ रुपये बताई गई थी. 
 
आलीशान घर में रहते थे बाबा सिद्दीकी
हलफनामे के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के नाम पर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग थी, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये थी. दो मकान भी उनके नाम पर थे, जिनकी कुल कीमत 18 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई थी. वहीं पत्नी के नाम पर 1.91 करोड़ रुपये की कॉमर्शियल बिल्डिंग और 13.73 करोड़ रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज दर्ज हैं. 

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/14/baba-siddique-net-worth-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be/feed/ 0
Baba Siddique murder news: Visuals of spot in Bandra East where NCP leader was shot dead | Video https://thenewshub.in/2024/10/13/baba-siddique-murder-news-visuals-of-spot-in-bandra-east-where-ncp-leader-was-shot-dead-video/ https://thenewshub.in/2024/10/13/baba-siddique-murder-news-visuals-of-spot-in-bandra-east-where-ncp-leader-was-shot-dead-video/?noamp=mobile#respond Sun, 13 Oct 2024 02:14:24 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/13/baba-siddique-murder-news-visuals-of-spot-in-bandra-east-where-ncp-leader-was-shot-dead-video/

The latest footage from the scene near Nirmal Nagar in Bandra East shows the location where NCP leader Baba Siddique was shot late last night.

Also Read: Baba Siddique Murder Live Updates: Ex-minister and NCP leader shot dead in Mumbai; two accused held

His body has been transported to Cooper Hospital for a post-mortem, after he succumbed to bullet injuries at Lilavati Hospital.

Also Read: Baba Siddique shot dead: ‘If this can happen to someone with Y security, then how can…’, Oppn leaders question govt

Siddique, a former Maharashtra minister and leader in Ajit Pawar’s faction of the NCP, was shot near Nirmal Nagar in Bandra and later died from his injuries at Lilavati Hospital late Saturday night.

His body was kept at the hospital, where a significant crowd of politicians and celebrities gathered to pay their respects to his family. Siddique, a three-time MLA from Bandra West, had joined Ajit Pawar’s NCP earlier this year after leaving the Congress.

Chief Minister Shinde described the incident as “extremely unfortunate,” stating that two suspects have been arrested, while one remains at large.

“This is an extremely unfortunate incident. I spoke with the doctors and the police. Two people have been arrested — the accused are from Uttar Pradesh and Haryana. The third accused is absconding. We have instructed Mumbai Police to take strict action against those who take law and order into their hands,” Shinde told reporters in Thane, CM Shinde told reporters a day earlier.

Doctors at Lilavati Hospital said that Baba Siddique sustained two gunshot wounds to his chest before being admitted for emergency treatment around 9:30 PM on Saturday.

Despite extensive resuscitation efforts, he succumbed to his injuries shortly thereafter.

Mumbai Additional CP Paramjit Singh Dahiya confirmed the arrest of two suspects, stating, “The incident occurred around 9:30 PM in Nirmal Nagar. Baba Siddique was taken to Lilavati Hospital after being shot. The Mumbai Crime Branch is investigating the case.”

Authorities also mentioned that the weapon used in the shooting has been recovered, identifying it as a 9.9mm pistol.

(With inputs from agencies)

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/13/baba-siddique-murder-news-visuals-of-spot-in-bandra-east-where-ncp-leader-was-shot-dead-video/feed/ 0