india vs pakistan – TheNewsHub https://thenewshub.in Fri, 29 Nov 2024 11:57:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 ICC Champions Trophy 2025 Meeting Live Updates: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग रही 'बेनतीजा', अपनी जिद पर अड़ा है पाकिस्तान https://thenewshub.in/2024/11/29/icc-champions-trophy-2025-meeting-live-updates-%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%95/ https://thenewshub.in/2024/11/29/icc-champions-trophy-2025-meeting-live-updates-%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%95/?noamp=mobile#respond Fri, 29 Nov 2024 11:57:01 +0000 https://thenewshub.in/2024/11/29/icc-champions-trophy-2025-meeting-live-updates-%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%95/

ICC Champions Trophy Live Updates: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. हालांकि इस टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू पर सस्पेंस बरकरार है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को साफ-साफ बता दिया था कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं नहीं करेगी. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लेकर विचार कर रहा है.

मीटिंग बेनतीजा… पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर शुक्रवार (29 नवंबर) को आईसीसी की अहम मीटिंग हुई, हालांकि इसमें कोई नतीजा नहीं निकला. अब ये मीटिंग फिर से होगी. हालांकि ये मीटिंग अब कल (30 नवंबर) होगी या फिर किसी और तारीख को, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. वैसी अगली मीटिंग में शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लिए जा सकते हैं. अगली मीटिंग में ये तय किया जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत कराया जाएगा या नहीं. या फिर उसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है. इस बैठक में ICC के 12 फुल मेम्बर्स, तीन एसोसिएट मेम्बर्स और ICC अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. यानी मतदान के लिए कुल 16 सदस्य उपलब्ध होंगे.

पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चीफ मोहसिन नकवी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को अस्वीकार कर दिया है. शुक्रवार को हुई मीटिंग के दौरान भी नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे. आईसीसी इसे लेकर समाधान निकालने की कोशिश में है. बता दें कि पीसीबी ने आईसीसी से इस बारे में स्पष्टता मांगी थी कि भारत पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहता है.

भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. अब इसे ‘हाइब्रिड मॉडल’ में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में… जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

BCCI की ओर से आया ये बयान

इस मीटिंग से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया. शुक्ला ने भारत सरकार के रुख की पुष्टि करते हुए इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा भारत के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा, “हमारी चर्चा चल रही है. स्थिति को देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है. ‘हाइब्रिड मॉडल’ भी एक विकल्प है, इस पर चर्चा चल रही है.”

भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल का कहना है, “बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए ऐसी संभावना नहीं है कि भारतीय टीम वहां जाएगी.”

]]>
https://thenewshub.in/2024/11/29/icc-champions-trophy-2025-meeting-live-updates-%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%95/feed/ 0
Pakistan may pull out of ICC Champions Trophy: Report https://thenewshub.in/2024/11/12/pakistan-may-pull-out-of-icc-champions-trophy-report/ https://thenewshub.in/2024/11/12/pakistan-may-pull-out-of-icc-champions-trophy-report/?noamp=mobile#respond Tue, 12 Nov 2024 01:49:47 +0000 https://thenewshub.in/2024/11/12/pakistan-may-pull-out-of-icc-champions-trophy-report/

India’s refusal to travel to Pakistan for the Champions Trophy next year may trigger a strong response from the Pakistan government that may ask its cricket board to withdraw from the tournament, according to a report in ‘Dawn’.
The International Cricket Council (ICC) has written to the Pakistan Cricket Board (PCB), informing them about the Board of Control for Cricket in India’s (BCCI) decision that the Indian team won’t travel to Pakistan for the tournament, which is scheduled to be played from February 19 to March 9, 2025.
The Champions Trophy, which is making its return to the ICC calendar after 2017, could be turned into a ‘hybrid’ model, with India playing all their matches at a different venue, most likely in the UAE, while the rest of the tournament is hosted by Pakistan.
The report states that the PCB chairman, Mohsin Naqvi, has “ruled out the possibility” of a hybrid model, which could force the ICC to move the entire tournament out of Pakistan.
That may lead to Pakistan pulling out of the Champions Trophy.
“In such a case, one of the options the government is mulling is that of asking the PCB to ensure Pakistan don’t participate in the Champions Trophy,” the report quoted its source.
Naqvi is also an interior minister in the country’s federal government.
India and Pakistan have not played any bilateral series since 2012, but continued to face off in ICC tournaments, including the ODI World Cup last year in India.
Notably, the Asia Cup hosted by Pakistan last year was also turned into a hybrid model after India refused to play in Pakistan. India then played all their matches in Sri Lanka.



]]>
https://thenewshub.in/2024/11/12/pakistan-may-pull-out-of-icc-champions-trophy-report/feed/ 0