IAF – TheNewsHub https://thenewshub.in Fri, 29 Nov 2024 06:15:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 IAF’s Sukhoi-30 MKI fighter jets: India, Russia exploring joint production of Sukhoi engine https://thenewshub.in/2024/11/29/iafs-sukhoi-30-mki-fighter-jets-india-russia-exploring-joint-production-of-sukhoi-engine/ https://thenewshub.in/2024/11/29/iafs-sukhoi-30-mki-fighter-jets-india-russia-exploring-joint-production-of-sukhoi-engine/?noamp=mobile#respond Fri, 29 Nov 2024 06:15:18 +0000 https://thenewshub.in/2024/11/29/iafs-sukhoi-30-mki-fighter-jets-india-russia-exploring-joint-production-of-sukhoi-engine/

The Sukhoi 30-MKI fighter jets form the backbone of the Indian Air Force.

Sukhoi-30 MKIs: India and Russia are considering joint production of engines for Sukhoi fighter aircraft, according to informed sources. The HAL chairman and managing director, DK Sunil, is currently in Russia, preceding defence minister Rajnath Singh’s Moscow visit scheduled for December 8-10.
DK Sunil’s Russian visit aims to finalise an agreement for licensed production of 240 AL-31FP aero engines, intended for Su-30MKI fighters currently operated by the Indian Air Force, according to an ET report.
These twin-engine Su-30MKI aircraft require upgrades to extend their operational capability.
HAL has recently obtained a Rs 26,000 crore ($3.1 billion) contract to deliver 240 AL-31FP engines for Su-30MKI fighters, which form a crucial component of India’s air defence fleet.
It’s important to note that the the Sukhoi 30-MKI fighter jets form the backbone of the Indian Air Force.
Sources indicate that both nations might consider collaborative production of jet engines within India, potentially including Russian technology transfer.
During his visit, Singh will conduct his first Inter Governmental Commission meeting with Russia’s newly appointed defence minister.
Additionally, he will receive the stealth frigate Tushil from Russia’s Kaliningrad facility, marking the first delivery of four advanced frigates commissioned for the Indian Navy.



]]>
https://thenewshub.in/2024/11/29/iafs-sukhoi-30-mki-fighter-jets-india-russia-exploring-joint-production-of-sukhoi-engine/feed/ 0
लाखों की भीड़, भयानक गर्मी और सिस्टम की लापरवाही… चेन्नई में एयर शो के दौरान ऐसे हुआ हादसा https://thenewshub.in/2024/10/06/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ad%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80/ https://thenewshub.in/2024/10/06/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ad%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80/?noamp=mobile#respond Sun, 06 Oct 2024 19:15:02 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/06/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ad%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80/

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर चेन्नई में एक एयरशो का आयोजन किया गया था. इस दौरान गर्मी और डिहाइड्रेशन के चलते तीन लोगों की मौत हो गई और 230 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बीजेपी नेता अन्नामलाई ने इसे लेकर डीएमके सरकार पर निशाना साधा है.

बताया जा रहा है कि यातायात अधिकारियों के खराब कॉर्डिनेशन के कारण चेन्नई में लाखों लोग फंस गए. शहर के कई हिस्सों में इसी तरह की घटनाएं सामने आईं, जहां लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. उधर, मरीना बीच (जहां एयर शो हुआ) पर एकत्रित भारी भीड़ को कार्यक्रम के बाद तितर-बितर होने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: चेन्नई के मरीन बीच पर एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से 3 दर्शकों की मौत, सैकड़ों घायल, देखें

भयानक जाम में फंसे लाखों लोग

इंडियन एयरफोर्स की 92वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए आयोजित विशालकाय एयरशो के बाद खराब कोऑर्डिनेशन के कारण लाखों लोग वहां फंस गए. ट्रैफिक पुलिस और अन्य अधिकारियों के खराब कोऑर्डिनेशन के कारण एयर शो के बाद शहर के कई हिस्सों में भयानक जाम लग गया और लाखों लोग जहां थे वहीं फंस गए और कहीं भी जाने में असमर्थ हो गए.

सुबह 8 बजे से जमा हो गई थी भीड़

एयरफोर्स ने मरीना बीच पर 16 लाख लोगों को इकट्ठा कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी. इस दौरान पानी बेचने वाली कई दुकानों को आसपास से हटा दिया गया था. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस एयर शो के लिए सुबह 8 बजे से ही भीड़ जमा हो गई थी. शो शुरू होने तक सूरज की तपिश और गर्मी के कारण कई बुजुर्ग बेहोश हो गए.

अधिकारियों के खिलाफ उठ रहे सवाल

एयर शो खत्म होने के बाद, भीड़ वहां से निकली और पूरी तरह से नाकाबंदी हो गई. इस दौरान कई लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए और कुछ को सांस लेने के लिए सड़क के किनारे बैठना पड़ा. गर्मी से बिलख रहे लोगों को समुद्र तट के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने पीने का पानी उपलब्ध कराया. इवेंट से लौटती भीड़ के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भी काफी भीड़ थी. इस घटना के बाद बदइंतजामी के लिए अधिकारियों के खिलाफ कई सवाल उठ रहे हैं. 

air show

16 लाख लोगों को जमा करने का था उद्देश्य

जानकारी के मुताबिक 16 लाख लोगों को एकत्र कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से इस एयर शो का आयोजन किया गया था. पुलिस ने बताया कि मरीना बीच के पास लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई MRTS रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आलम ये था कि कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं मिली. 

कड़ी मशक्कत कर एंबुलेंस को जाम से निकाला

पीटीआई के मुताबिक एयर शो स्थल के करीब अन्ना स्क्वायर स्थित बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब एक दर्जन लोग भगदड़ जैसी स्थिति और गर्मी के कारण मरीना में बेहोश हो गए और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को ट्रैफिक क्लियर करने के लिए आवश्यक कदम उठाना पड़ा, ताकि तीन एंबुलेंस अस्पताल पहुंच सकें. 

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/06/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ad%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80/feed/ 0