Gaza Strip – TheNewsHub https://thenewshub.in Tue, 05 Nov 2024 11:01:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 More than 30 killed in Israeli attacks across Gaza as hospital hit again https://thenewshub.in/2024/11/05/more-than-30-killed-in-israeli-attacks-across-gaza-as-hospital-hit-again/ https://thenewshub.in/2024/11/05/more-than-30-killed-in-israeli-attacks-across-gaza-as-hospital-hit-again/?noamp=mobile#respond Tue, 05 Nov 2024 11:01:44 +0000 https://thenewshub.in/2024/11/05/more-than-30-killed-in-israeli-attacks-across-gaza-as-hospital-hit-again/

The Israeli military has pounded the Gaza Strip, killing dozens of people mainly in the north and again attacking the last partially functioning hospital in the area.

At least 33 people were killed in air raids across the enclave, including 20 in the northern town of Beit Lahiya, four in Gaza City, six in central areas and three in southern Khan Younis.

Eid Sabbah, the director of nursing at Kamal Adwan Hospital in the northern part of the Palestinian territory, said Israeli jets and quad-copter drones hit the children’s ward of the facility, injuring medics and patients.

“The upper floors were damaged and some of the children and newborn babies were injured,” Sabbah said.

“Journalists, nurses and other medical staff were also injured,” he said, adding this was the second day that the hospital came under Israeli fire.

A week back, Israeli forces violently raided Kamal Adwan Hospital and detained dozens of people, including nearly all of its medical staff. That left the facility with four doctors and 50 volunteers, medical workers and nurses.

The towns of Beit Lahiya, where the hospital is located, Jabalia and Beit Hanoon have been witnessing waves of attacks in the past month as the Israeli military has intensified its air and ground operations in the north.

]]>
https://thenewshub.in/2024/11/05/more-than-30-killed-in-israeli-attacks-across-gaza-as-hospital-hit-again/feed/ 0
कौन था 'खान यूनिस का कसाई' याह्या सिनवार, जिसकी मौत पर जश्न मना रहा इजरायल https://thenewshub.in/2024/10/18/%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%af/ https://thenewshub.in/2024/10/18/%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%af/?noamp=mobile#respond Fri, 18 Oct 2024 02:06:02 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/18/%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%af/

हमास का नया मुखिया याह्या सिनवार भी मारा गया है. इजरायल ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी है. याह्या सिनवार को पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंट माना जाता है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायलियों की मौत हो गई थी. इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. 

इजरायली विदेश मंत्री इसरायल काट्ज ने कहा कि 7 अक्टूबर के नरसंहार और अत्याचार के लिए जिम्मेदार याह्या सिनवार को आईडीएफ ने मार गिराया. वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने 7 अक्टूबर का हिसाब बराबर कर लिया है लेकिन जंग अभी बाकी है.

याह्या सिनवार इस साल अगस्त में इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास का मुखिया बना था. इस साल 31 जुलाई को इस्माइल हानिया को इजरायल ने मार गिराया था. 

याह्या सिनवार को कई नामों से जाना जाता है. उसे कोई ‘हमास का ओसामा बिन लादेन’ कहता था, तो कोई ‘खान यूनिस का जल्लाद’. इजरायल उसे ‘आतंक का हिटलर’ कहता है. वो इतना क्रूर था कि हमास से गद्दारी और इजरायल से वफादारी के शक में फिलिस्तीनियों तक को तड़पा कर मारता रहा है. वो बच्चों के साथ खुलेआम बंदूकों की नुमाइश करता है. उनकी मासूमियत को आतंक के जहर से मार डालता है. उसके बाद बच्चों पर ज्यादती का इल्जाम इजरायल पर लगाता है. गाजा में फैला टनल नेटवर्क उसकी ताकत है, जिसमें उसके कई राज दफन हैं.

‘बुचर ऑफ खान यूनिस’, जिसे लादेन भी कहा जाता है

याह्या सिनवार को ‘बुचर ऑफ खान यूनिस’ भी कहा जाता है. 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायली मीडिया ने उसकी तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से की थी. इजरायल डिफेंस फोर्सेस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने उसकी तुलना ‘बुराई का चेहरा’ से की थी. उसे ‘चलता फिरता मरा हुआ आदमी’ तक बताया था. सिनेवार का जन्म साल 1962 में साउथ गाजा के खान यूनिस में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुआ था. यही वजह है कि उसे ‘खान यूनिस का कसाई’ भी कहा जाता है. वो खुलेआम कत्लेआम करने से नहीं चूकता.

साल 2015 में अमेरिका ने घोषित किया ‘ग्लोबल टेरेरिस्ट’

साल 1988 में इजरायली एजेंसियों ने याह्या सिनवार को गिरफ्तार किया था. उस वक्त याह्या की उम्र 19 साल थी. उसके खिलास केस चला और उसे चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. लेकिन साल 2011 में इजरायल और हमास के बीच हुए एक डील के तहत उसे रिहा कर दिया गया. साल 2015 में अमेरिकी विदेशी विभाग ने उसको ‘ग्लोबल टेरेरिस्ट’ घोषित किया था. कुछ समय पहले ही फ्रांस ने उसकी संपत्ति फ्रीज कर दी और उसे अपनी राष्ट्रीय प्रतिबंध सूची में शामिल कर दिया. इतने प्रतिबंध और विरोध के बावजूद उसका रसूख कम नहीं हुआ.

22 सालों तक जेल में रहा था सिनवार

याह्या सिनवार 1988 से 2011 के बीच लगभग 22 सालों तक इजरायल की जेलों में रहा. कहा जाता है. 2011 में जब कैदियों की अदला-बदली का समझौता हुआ, तो इजरायल के एक सैनिक गिलाड शलिट के बदले में इजरायल ने 1027 फिलीस्तीनी इजराइली अरब कैदियों को रिहा किया. इनमें याह्या सिनवार भी शामिल थे.

7 अक्टूबर को इजरायल में हुए नरसंहार की रची साजिश

याह्या सिनेवार 80 के दशक के अंत में हमास का सदस्य बना था. लेकिन बहुत तेजी से उसने अपनी एक अलग पहचान बना ली. कुछ सालों के बाद ही वो हमास के आंतरिक खुफिया तंत्र के संस्थापकों में से एक बन गया. इसे मजद के नाम से जाना जाता है. दो इजरायली सैनिक और चार फिलिस्तीनियों की हत्या के जुर्म में वो दो दशक से ज्यादा समय इजरायली जेल में बिता चुका है. जेल से बाहर निकलने के बाद वो ज्यादा खूंखार हो गया. उसने इजरायल को खत्म करने की कसम खाई और 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार की पूरी साजिश रच डाली.

गाजा की सुरंगों में भागता देखा गया था याह्या सिनवार

इस नरसंहार का बदला लेने के लिए इजरायली सेना गाजा में घुस गई. क्या जमीन, क्या हवा और क्या समंदर, हर तरफ से हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी. इजरायली सेना के हवाई हमलों से पूरा गाजा दहल उठा. लेकिन हमास के टनल नेटवर्क ने उसे बचाए रखा. फरवरी में इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एक वीडियो जारी करके दावा किया था कि याह्या सिनेवार अपने परिवार के साथ सुरंग के जरिए भागा था. 10 अक्टूबर को खान यूनिस में स्थित टनल नेटवर्क से वो गुजरते हुए दिखाई दिया था. उसके साथ उसका भाई, पत्नी और बच्चे भी नजर आए थे. 
 
हमास चीफ याह्या सिनवार की क्रूरता के कुख्यात किस्से

याह्या सिनवार की क्रूरता के कई किस्से कुख्यात हैं. एक बार इजराइल के लिए जासूसी करने के शक में उसने एक शख्स को जिंदा दफन करवा दिया था. भयावह बात ये है कि इसके लिए उसने कुदाल का इस्तेमाल नहीं किया था, बल्कि चम्मच से क्रब खोदने का आदेश आरोपी के भाई को ही दिया था. साल 2015 में उसने हमास एक कमांडर को बुरी मौत दी थी. उस पर समलैंगिकता और रुपयों की हेरा-फेरी का आरोप था. उसके बारे में कहा जाता है कि वो हर बार मौत को भी मात दे देता है. उसके मरने की कई बार अफवाह उड़ी, लेकिन वो जिंदा है.

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/18/%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%af/feed/ 0
ग्राउंड रिपोर्ट: भीड़भाड़ वाली जगहों पर सन्नाटा, बिजनेस हुए ठप, इजरायली हमलों के बाद कैसा है बेरूत का हाल https://thenewshub.in/2024/10/15/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%a1/ https://thenewshub.in/2024/10/15/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%a1/?noamp=mobile#respond Tue, 15 Oct 2024 21:48:02 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/15/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%a1/

इजरायल और लेबनान के बीच चल रहे मौजूदा संकट ने लेबनान को पूरी तरह रोक दिया है. इस तनाव का साफ-साफ असर राजधानी बेरूत की सड़कों और बाजार में देखा जा सकता है. ‘आजतक’ के आशुतोष मिश्रा की रिपोर्ट में बेरूत की मुख्य बाजार और सड़कों पर पसरा सन्नाटा नजर आ रहा है. वह बेरूत के उस इलाके में गए जो कभी पर्यटकों से भरा रहता था, अब यहां सिर्फ गिनती के लोग टहलते हुए नजर आ रहे हैं.

भीड़भाड़ वाली जगहों पर छाया सन्नाटा

बेरूत के मार्केट की ज्यादातर दुकानें अब बंद पड़ी हैं. इस शहर की नाइट लाइफ काफी अच्छी और आकर्षक हुआ करती थी. पब खुलते थे और लोग रातों को बाहर निकलते थे. बल्कि यह पर्यटन के लिहाज से पीक सीजन हुआ करता था और यहां काफी भीड़ हुआ करती थी लेकिन इजरायल के साथ तनाव के बाद यहां गंभीर आर्थिक संकट छाया हुआ है.

कर्मचारियों को नहीं मिल रही सैलरी

वीडियो में कई दुकानें बंद नजर आ रही हैं. जो खुली भी हैं उन पर कोई ग्राहक नहीं दिखता. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. मौजूदा तनाव से व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. पर्यटकों से भरे रहने वाले पॉइंट्स पर अब अवसाद नजर आता है. व्यवसाय से जुड़े लोग आर्थिक रूप से इतने टूट गए हैं कि वे अपने श्रमिकों को सैलरी भी नहीं दे पा रहे हैं.

जूनी शहर की सबसे व्यस्त जगह अब लगभग बंद हो गी है, जो अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर थी. अब वहां कोई पर्यटक नहीं जाता. स्थानीय लोगों का कहना है कि कारोबार को बड़ा झटका लगा है. बड़ी संख्या में लोग आय के नए स्रोत की तलाश में हैं.

इजरायल और लेबनान में आर-पार की जंग

इजरायल और लेबनान के बीच आर-पार की जंग चल रही है. एक तरफ हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है, तो दूसरी तरफ इजरायली सेना भी दक्षिणी लेबनान में एक्शन में नजर आ रही है. सोमवार को हमले में हिज्बुल्लाह ने एक ड्रोन अटैक में इजरायल के चार सैनिकों को मार गिराया. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भड़क उठे. उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. अब लेबनान में घातक हमले किए जाएंगे.

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/15/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%a1/feed/ 0