California alien activity – TheNewsHub https://thenewshub.in Sat, 16 Nov 2024 13:15:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 यहां मिला 'एलियन बेस'! … एक्सपर्ट का दावा 100 से ज्यादा बार आ जा चुके हैं UFO https://thenewshub.in/2024/11/16/%e0%a4%af%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d/ https://thenewshub.in/2024/11/16/%e0%a4%af%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d/?noamp=mobile#respond Sat, 16 Nov 2024 13:15:03 +0000 https://thenewshub.in/2024/11/16/%e0%a4%af%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d/

अमेरिका में एलियन बेस होने का दावा किया गया है. यूएफओ व्हिसलब्लोअर्स से जुड़े एक शख्स का दावा है कि अमेरिकी सरकार एलियन एक्टिविटी और यूएफओ से संबंध रखने की बात को छिपाकर रख रही है. इस शख्स का नाम  डैनी शीहान है, उनका कहना है कि यहां एलियन बेस देखे गए हैं. 

डैनी का दावा है कि यूएसएस निमित्ज को इन एलियन ठिकानों और यूएफओ की निगरानी के लिए उस जगह पर रखा गया है, जहां एलियन बेस होने का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जहां पर ये बेस है, वहां अब तक 100 से अधिक बार यूएफओ को आते-जाते देखा गया है. वे अंतरिक्ष से नीचे आते हैं और उस स्थान पर पानी के नीचे चले जाते हैं. 

शख्स ने यूएफओ आने-जाने का किया है दावा
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार डैनी शीहान हाल के वर्षों में यूएफओ व्हिसलब्लोअर्स को यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस में लाने में शामिल रहे हैं.वे एलियन के साथ इंसानों की मुठभेड़ों के बारे में कथित सरकारी कवर-अप के सबूत प्रदान करने में मदद कर रहे हैं.

अब डैनी ने दो स्थानों पर संभावित एलियन के बारे में धमाकेदार दावा किया है. इसका एक नया वीडियो सामने आया है.  जिसमें उन्होंने उनमें से एक बेस का सटीक स्थान बताया है और दावा किया है कि सैकड़ों यूएफओ को इसमें आते-जाते देखा गया है.

समुद्र तल के नीचे एलियंस के रहने का दावा
न्यू पैराडाइम इंस्टीट्यूट की ओर से एक प्रेजेंटेशन में डैनी कहा कि हमारे ग्रह पर विभिन्न प्रजातियों के एलियंस के ठिकाने हैं. वे दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में सभी लोगों की नजरों से दूर रहते हैं. साथ ही वे हमारे ग्रह के समुद्र तल के नीचे भी हैं. इनमें से ही एक ठिकाना कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स के दक्षिण में बाजा के ठीक नीचे, ग्वाडालूप द्वीप – या इस्ला ग्वाडालूप नामक स्थान पर है.

100 से ज्यादा बार आ-जा चुके हैं यूएफओ
इस ठिकाने की निगरानी के लिए यूएसएस निमित्ज को वहां रखा गया था और उन्होंने 100 से अधिक यूएफओ को आते-जाते, अंतरिक्ष से नीचे आते और उस स्थान पर पानी के नीचे जाते हुए देखा है.  यूएसएस निमित्ज बैटल ग्रुप से जुड़ी परमाणु पनडुब्बियों द्वारा पानी के नीचे इनकी निगरानी की जा रही है. डैनी का दावा है कि उन्होंने इसका विश्लेषण किया है. उन्होंने कहा कि  हम जानते हैं कि वहां नीचे एक ठिकाना है.

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिन्हें नहीं है, उन्हें बता दें कि यूएसएस निमित्ज दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोतों में से एक है और यह परमाणु ऊर्जा से संचालित है. हालांकि, इसे 2027 से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा.

दावा किये गए द्वीप पर रहते हैं सिर्फ इतने आदमी
डैनी द्वारा बताए गए द्वीप की आबादी सिर्फ 15 से 213 लोगों की है.  यह कई दुर्लभ जानवरों का भी घर है- जैसे कि ग्वाडालूप फर सील और टाउनसेंड का स्टॉर्म पेटल पक्षी. लेकिन यहां इस तरह के कोई भी एलियन की पुष्टि नहीं हुई है.

]]>
https://thenewshub.in/2024/11/16/%e0%a4%af%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d/feed/ 0