blackbuck case – TheNewsHub https://thenewshub.in Tue, 22 Oct 2024 16:06:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 'काले हिरण के शिकार के बाद सलमान के भाई ने ऑफर की थी ब्लैंक चेक बुक', लॉरेंस बिश्नोई के भाई का दावा https://thenewshub.in/2024/10/22/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6/ https://thenewshub.in/2024/10/22/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6/?noamp=mobile#respond Tue, 22 Oct 2024 16:06:02 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/22/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6/

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर बिश्नोई समाज का पक्ष सामने रखा है. रमेश का कहना है कि अगर सलमान खान अपनी गलतियों को मानते हैं और माफी मांगते हैं, तो बिश्नोई समाज माफ करने पर विचार कर सकता है. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान से पैसे ऐंठने के आरोपों को रमेश ने पूरी तरह से गलत बताया. 

रमेश ने कहा कि जब सलमान खान का नाम हिरण शिकार मामले में आया था, उस वक्त सलमान के भाई-बहन ने बिश्नोई समाज को एक खाली चेकबुक तक ऑफर की थी. लेकिन उनके समाज ने पैसे लेने से इनकार कर दिया था. बिश्नोई समाज जानवरों और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए जाना जाता है और किसी भी कीमत पर वह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करता, भले ही उन्हें अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़े.

सलमान खान को मांगनी होगी माफी

रमेश बिश्नोई ने मीडिया द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों और लॉरेंस पर लगाए जा रहे निराधार आरोपों का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है और 40 लाख रुपये की मांग जैसी बातें पूरी तरह से झूठ हैं. रमेश ने यह भी कहा कि सरकार को लॉरेंस को मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना चाहिए, जैसे वह अन्य आतंकी संगठनों के सदस्यों के साथ करती है.

लॉरेंस बिश्नोई की बचपन की आदतों के बारे में बात करते हुए रमेश ने बताया कि लॉरेंस हमेशा से ही खेलकूद में रुचि रखता था और नशे से दूर रहने के लिए अपने साथियों को भी प्रेरित करता था. उन्होंने दावा किया कि लॉरेंस ने कभी भी नशा नहीं किया और हमेशा गरीबों की मदद करने में आगे रहा है. रमेश के अनुसार, बिश्नोई समाज का इतिहास हमेशा से करुणा और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए समर्पित रहा है और लॉरेंस का चरित्र भी इन्हीं आदर्शों का अनुसरण करता है. 

लॉरेंस को मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना चाहिए

बता दें. काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कुछ दिन पहले ही सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/22/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6/feed/ 0