baba siddique news – TheNewsHub https://thenewshub.in Sat, 26 Oct 2024 06:26:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 Zeeshan Siddique net worth: Check Bandra East contestant's assets, properties & more ahead of Maharashtra Elections 2024 https://thenewshub.in/2024/10/26/zeeshan-siddique-net-worth-check-bandra-east-contestants-assets-properties-amp-more-ahead-of-maharashtra-elections-2024/ https://thenewshub.in/2024/10/26/zeeshan-siddique-net-worth-check-bandra-east-contestants-assets-properties-amp-more-ahead-of-maharashtra-elections-2024/?noamp=mobile#respond Sat, 26 Oct 2024 06:26:03 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/26/zeeshan-siddique-net-worth-check-bandra-east-contestants-assets-properties-amp-more-ahead-of-maharashtra-elections-2024/

Zeeshan Siddique, son of late NCP leader Baba Siddique, has been fielded by the party to contest Maharashtra elections 2024 from Bandra East. Siddique, who joined NCP after the assassination of his father by gangsters, will fight against Shiv Sena (UBT) candidate Varun Sardesai.

Sardesai is Aaditya Thackeray’s cousin.

Zeeshan was earlier an MLA from the Congress party but was later expelled.

After the announcement of his nomination, Zeeshan Siddique said, “My father Baba Siddique ji always fought for the poor and weaker sections of the society and firmly believed in hard work and perseverance. As a father it was his dream to see me win these elections after all the work we have done in Vandre east and now it is my duty to fulfil his dream and serve the people of Vandre east.”

What is Zeeshan Siddique’s net worth?

According to 2019 affidavit information on MyNeta portal, Siddique’s net worth was around 9 crore after the last state elections.

The movable assets, which includes bank deposits and shares, were around 1.74 crore.

The immovable assets, mainly residential buildings, were of the value of around 7.24 crore. These figures might have changed now.

Moreover, the portal also said that Zeeshan Siddique had liabilities worth 76 lakh.

Siddique is currently an MLA from Bandra East. In 2019, he garnered 38,337 votes and defeated Shiv Sena’s Vishwanath Mahadeshwar, who was the then mayor of Mumbai, by a margin of 5,790 votes.

Afte the announcement, Zeeshan thanked the NCP leadership for supporting him in “tough times”.

He said that he was grateful to Ajit Pawar “for entrusting him with the responsibility to contest with the blessings of the people and my father’s guidance”.

According to Indian Express, he also said, “Humbled by this opportunity, I will seek people’s mandate and work tirelessly to advance the cause my father dedicated his life to, serving the people of Bandra East and beyond.”

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/26/zeeshan-siddique-net-worth-check-bandra-east-contestants-assets-properties-amp-more-ahead-of-maharashtra-elections-2024/feed/ 0
Baba Siddique Net Worth: पटना में जन्म, खुद नेता… बॉलीवुड में चलता था सिक्का, जानें बाबा सिद्दीकी की नेटवर्थ https://thenewshub.in/2024/10/14/baba-siddique-net-worth-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be/ https://thenewshub.in/2024/10/14/baba-siddique-net-worth-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be/?noamp=mobile#respond Mon, 14 Oct 2024 04:24:02 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/14/baba-siddique-net-worth-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be/

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम और बॉलीवुड (Bollywood) से गहरा कनेक्शन रखने वाले बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे 66 वर्ष के थे और लग्जरी लाइफ जीते थे, इसके साथ ही समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भी वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. बाबा सिद्दीकी अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिसका खुलासा उन्होंने 2014 में लोकसभा इलेक्शन लड़ने के दौरान चुनाव आयोग के सामने किया था और उस समय अपनी नेटवर्थ 76 करोड़ रुपये बताई थी.

कांग्रेस छोड़ अजित पवार गुट में हुए थे शामिल
कांग्रेस से चुनावी सफर शुरू करके अजित पवार गुट से जुड़कर एनसीपी नेता बने बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी (Baba Siddique) पर शनिवार को तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. इस हमले में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बाल-बाल बच गए थे. बाबा सिद्दीकी पर ये हमला उस समय हुआ था, जबकि वे अपने बेटे के साथ उनके बांद्रा के निर्मलनगर स्थित ऑफिस घर के लिए निकले थे. गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

चुनावी हलफनामे में बताई थी इतनी संपत्ति
बाबा सिद्दीकी का जन्म पटना में हुआ था और मुंबई में राजनीतिक गलियारों से लेकर Bollywood तक उनका जलवा देखने को मिलता था. उनकी इफ्तार पार्टियों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल नजर आती थीं. लग्जरी लाइफ जीने वाले Baba Siddique की नेटवर्थ की बात करें, तो उनके द्वारा 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, 76 करोड़ रुपये के आस-पास थी. हालांकि, माना जाता है कि उनके पास इससे कहीं ज्यादा संपत्ति हैं. ऐसा माने जाने की वजह ये भी हो सकती है, कि साल 2018 में ईडी ने उनसे जुड़े सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स के 33 लग्जरी फ्लैट जब्त किए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 462 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

करोड़ों का बैंक डिपॉजिट, शेयरों में भी निवेश
अगर बात चुनाव आयोग में सब्मिट चुनावी हलफनामे की ही करें, तो इसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 76.25 करोड़ रुपये बताई थी, जबकि 23.59 करोड़ रुपये का कर्ज होने की जानकारी दी थी. उनके और पत्नी व बच्चों के तमाम बैंक अकाउंट्स में जमा करीब 3 करोड़ रुपये बताया गया था. जबकि बाबा सिद्दीकी और उनकी पत्नी शेहजीन सिद्दीकी द्वारा उस समय शेयरों में 45 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया था. इसके अलावा उनके नाम पर 72 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसी भी थीं. 

करोड़ों की ज्वैलरी और लग्जरी कारें
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, दिवंगत बाबा सिद्दीकी ने चुनावी हलफनामे में संपत्ति से जुड़ी जो जानकारी दी थी, उससे उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया था कि उनके पास, पत्नी और बेटी समेत करीब 6 करोड़ रुपये के सोने चांदी (Gold-Silver) के जेवर थे. वहीं कार कलेक्शन की बात करें, तो इसमें दो मर्सिडीज बेंज कारें शामिल थी, जिनकी कुल कीमत 1.15 करोड़ रुपये बताई गई थी. 
 
आलीशान घर में रहते थे बाबा सिद्दीकी
हलफनामे के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के नाम पर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग थी, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये थी. दो मकान भी उनके नाम पर थे, जिनकी कुल कीमत 18 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई थी. वहीं पत्नी के नाम पर 1.91 करोड़ रुपये की कॉमर्शियल बिल्डिंग और 13.73 करोड़ रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज दर्ज हैं. 

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/14/baba-siddique-net-worth-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be/feed/ 0
पटाखों के शोर में दबाई गोलियों की आवाज, हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को ऐसे दिया अंजाम https://thenewshub.in/2024/10/12/%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2/ https://thenewshub.in/2024/10/12/%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2/?noamp=mobile#respond Sat, 12 Oct 2024 22:15:07 +0000 https://thenewshub.in/2024/10/12/%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2/

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी पर 5 राउंड फायर किए गए, इसमें तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. बाबा सिद्दीकी शनिवार की शाम निर्मल नगर स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे, जब वह ऑफिस से बाहर निकले और गाड़ी में बैठे, तभी पटाखे चलने की आवाज आई. पटाखे की आवाज के बीच हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.

जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी 9.15 से 9.20 मिनट के बीच ऑफिस से निकले थे, वह अपने ऑफिस के पास पटाखे फोड़ रहे थे, तभी अचानक गाड़ी से तीन लोग उतरे. ये तीनों हमलावर अपने चेहरे पर रूमाल बांधे हुए थे. इसके बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की. एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी. गोली लगते ही वह गिर पड़े. इसके बाद लोगों ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है जल्द ही तीसरे संदिग्ध को भी हिरासत में लिया जाएगा.हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध महाराष्ट्र से बाहर के हैं, एक यूपी से और एक हरियाणा का रहने वाला है. एक और वांछित संदिग्ध फरार है.

इस घटना के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हम कड़ी कार्रवाई करेंगे, अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने कल के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. 

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने इसी साल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था,करीब 48 साल तक कांग्रेस का सदस्य रहने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ी थी. उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया था. इस्तीफा देने बाद उन्होंने कहा था कि ऐसा बहुत कुछ है, जिसे वह व्यक्त करना चाहेंगे, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है.

बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी पूर्व राज्य मंत्री (फूड एण्ड सिविल सप्लाइज) थे. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी और पहली बार बीएमसी में Corporator के रूप में चुने गए थे. बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव जीते थे. हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

]]>
https://thenewshub.in/2024/10/12/%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2/feed/ 0