कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, Satellite Image में देखें बादल और कोहरे का पहरा

In Top headlines
January 06, 2025
कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, Satellite Image में देखें बादल और कोहरे का पहरा


राजधानी दिल्ली में आज, 6 जनवरी को सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक बारिश के आसार जताए हैं. ताजा सैटेलाइट इमेजरी के मुताबिक हरियाणा और दिल्ली व यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना के साथ इस क्षेत्र में बादल भी छाए हुए हैं. वहीं, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कोहरे नजर आ रहा है यानी उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बादल और कोहरे दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं.

इन इलाकों में बारिश

आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा  में मध्यम गरज और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली के अलग-अलग स्थानों (नरेला, बवाना, कंझावला, जाफरपुर) और एनसीआर में यानी हरियाणा के बहादुरगढ़) गन्नौर, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर और यूपी के कोसली  बड़ौत, बागपत में हल्की आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, रेवाडी, बावल (हरियाणा) गंगोह, शामली, कांधला (यूपी) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

दिल्ली के मौसम का हाल

दो दिन घने कोहरे के बाद राजधानी दिल्ली को आज (सोमवार) कोहरे से राहत मिली हुई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश  रहेगी. कल से एक बार फिर कोहरे का दौर शुरू हो जाएगा. आज तापमान में भी कुछ कमी देखने को मिल रही है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

यूपी में कोल्ड डे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोल्ड डे का अलर्ट है. यहां के तापमान ने बड़ी गिरावट होती नजर आ रही है और घना कोहरा देखा जा रहा है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल यानी मंगलवार से यहां सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं राज्य के कुछ इलाकों में भी आज बारिश के आसार हैं.