TheNewsHub

लोन से छुटकारे की खौफनाक साजिश, Crime Patrol देख डॉक्टर ने दोस्त को जिंदा जलाया, फिर…

लोन से छुटकारे की खौफनाक साजिश, Crime Patrol देख डॉक्टर ने दोस्त को जिंदा जलाया, फिर…


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना देहात कोतवाली पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए डॉक्टर मुबारक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी मौत की साजिश रचने के लिए सोनू नामक शख्स को जिंदा जलाकर मार डाला था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने क्राइम पेट्रोल के 100 से ज्यादा एपिसोड देखने के बाद यह साजिश रची थी. उसने खुद को मरा हुआ साबित करके बीमा और लोन की रकम हड़पने की योजना बनाई थी.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक, डॉक्टर मुबारक पर करीब 26 से 30 लाख रुपये का कर्ज था, जिसमें पर्सनल लोन, बीमा की किश्तें और अन्य देनदारियों का दबाव शामिल था. आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने योजना बनाई कि अपनी मौत दिखाकर वह अपने परिवार को बीमा की रकम दिलवा देगा और सारा कर्ज माफ हो जाएगा. इसके लिए उसने एक पुरानी मारुति 800 कार खरीदी और एक लावारिस लाश की तलाश शुरू कर दी. ताकि वह अपनी पहचान साबित कर सके.

ये भी पढ़ें- Kannauj: ससुर-साले को फंसाने के लिए दामाद ने रची ऐसी साजिश, खुलासा होने पर पुलिस भी रह गई हैरान

लेकिन जब उसे कहीं से लाश नहीं मिली, तो उसने अपने मोहल्ले के सोनू (दोस्त) को निशाना बनाया, जो अक्सर नशे की हालत में रहता था और पैसे मांगने के लिए उसके पास आता-जाता रहता था. इसके बाद 22 दिसंबर की शाम को डॉ. मुबारक ने सोनू को एक ढाबे पर बुलाया और शराब पिलाने के बहाने अपने साथ कार में बैठा लिया. दोनों ने पहले ढाबे पर खाना खाया और फिर शराब पी. इस दौरान मुबारक ने शराब में नशीली गोलियां मिला दीं, जिससे सोनू बेहोश हो गया.

सुनसान जगह पेट्रोल डालकर कार में लगा दी आग

इसके बाद वह उसे कार समेत यमुना नहर के पास सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी, जिसमें सोनू जिंदा जल गया. घटना के अगले दिन पुलिस को बाजोपुरा नहर के पास जली हुई मारुति 800 कार मिली, जिसमें एक जला हुआ शव था. पुलिस ने फोरेंसिक टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की. कार की नंबर प्लेट से पता चला कि यह कार डॉ. मुबारक ने कुछ महीने पहले खरीदी थी.

बीमा और लोन के पैसे हड़पने के लिए रची साजिश

एसपी सिटी ने आगे बताया कि उधर, सोनू के परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि लापता व्यक्ति सोनू हो सकता है. पुलिस ने जब डॉ. मुबारक को गिरफ्तार किया तो उसने अपनी पूरी योजना कबूल कर ली. उसने बताया कि उसने बीमा और लोन के पैसे हड़पने के लिए इस साजिश को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पेट्रोल कैन, प्लास्टिक के दस्ताने और सोनू के गले की चेन भी बरामद कर ली है. 

FIR दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल

सीसीटीवी फुटेज में दोनों साथ में जाते और शराब खरीदते भी नजर आ रहे हैं. डॉ. मुबारक ने अपनी पत्नी को इस साजिश में शामिल नहीं किया था. उसकी पत्नी को इतना ही पता था कि वह लावारिस शव का इंतजाम कर अपनी मौत की झूठी कहानी रचेगा. मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कही ये बात

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मैं कम समय में अमीर बनना चाहता था, जिसके लिए मैंने एक योजना बनाई थी. इस योजना के तहत मुझे एक कार और एक व्यक्ति की लाश की तलाश थी. मैं उसके साथ कार को भी जला दूंगा और खुद को मरा हुआ दिखा दूंगा. इससे मेरी पत्नी मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लेगी और बीमा आदि के पैसे ले लेगी और बैंक से लिया गया 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी माफ हो जाएगा.

Exit mobile version