मुंबई नाव हादसा: पर्यटक की नाव से कैसे टकराई नेवी की बोट? नौसेना का आया बयान

In Top headlines
December 18, 2024
मुंबई नाव हादसा: पर्यटक की नाव से कैसे टकराई नेवी की बोट? नौसेना का आया बयान


मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. दर्जनों यात्रियों को लेकर जा रहा एक जहाज नौसेना की एक स्पीड बोट से टक्कर के बाद पलट गया. यह जहाज गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा आइलैंड की ओर जा रहा था. नौसेना ने बताया है कि हादसा कैसे हुआ. टक्कर की जानकारी देते हुए नौसेना ने बताया कि फिलहाल 13 लोगों के मारे जाने की खबर है.

स्पीड बोट के इंजन में थी खराबी

नौसेना ने बताया, ‘आज दोपहर, भारतीय नौसेना की एक स्पीड बोट मुंबई हार्बर में जांच के दौरान इंजन में खराबी के कारण कंट्रोल खो बैठी. नतीजतन नाव एक यात्री जहाज से टकरा गई जो बाद में पलट गया. अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है.’

नौसेना ने अपने बयान में कहा, ‘घटना स्थल से बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. खोज और बचाव के प्रयास तुरंत शुरू कर दिए गए हैं. जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए 4 नौसैनिक हेलिकॉप्टर, 11 नौसैनिक जहाज, एक तटरक्षक नाव और समुद्री पुलिस के तीन जहाजों को काम पर लगाया गया है.’

सीएम फडणवीस ने दी जानकारी

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि नौसेना की एक नाव नीलकमल नाम के यात्री जहाज से टकरा गई. फिलहाल 101 लोगों को बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 10 आम लोग और तीन नौसैनिक शामिल हैं. पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना बुधवार शाम की है. जेओसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलीफेंटा के रास्ते में नीलकमल फेरी बोट उरण, करंजा के पास टक्कर के बाद पलट गई. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चला है कि नाव में लगभग 110 से अधिक लोग सवार थे.