वरुण धवन बॉलीवुड के एक प्रॉमिसिंग एक्टर हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. अपने हर किरदार और दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल भी जीता. वरुण अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ से क्रिसमस पर बड़ा धमाका करने को तैयार हैं. मगर फिल्म रिलीज से पहले वरुण ने ‘एजेंडा आज 2024’ में शिरकत की और ‘बेबी धवन’ सेशन में अपने करियर, फिल्म, फैमिली और बेटी को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर कीं.
‘एजेंडा आजतक 2024’ के कार्यक्रम में वरुण धवन ने ‘बेबी जॉन’ फिल्म के गाने पर फुल स्वैग में धांसू एंट्री की. मॉडरेटर नेहा बाथम संग बात करते हुए वरुण ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म हाथरस और निर्भया रेप केस जैसे मुद्दों से डील करती है.
हाथरस-निर्भया केस जैसे मुद्दों से डील करती है बेबी जॉन
दरअसल, वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ साल 2016 में आई एटली की साउथ फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है. दिग्गज डायरेक्टर एटली की ‘थेरी’ फिल्म के रीमेक ‘बेबी जॉन’ पर काम करने के एक्सपीरियंस को वरुण ने शेयर किया. उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक साइन करने की वजह भी बताई. वरुण ने कहा- जब एटली से मेरी इस फिल्म पर बात हुई थी तो मैंने उनसे कहा था कि मुझे कोई रीमेक नहीं करनी है. लेकिन ‘थेरी’ फिल्म एटली ने तब बनाई थी, जब देश में दर्दनाक निर्भया केस हुआ था. अब सालों बाद एटली ने कहा कि अभी भी हमें उसे लेकर अलग अंदाज में फिल्म बनाने की जरूरत है.
वरुण ने आगे कहा कि कई साल पहले देश में हाथरस केस भी हुआ था. ‘बेबी जॉन’ फिल्म ह्यूमन, चाइल्ड ट्रैफिकिंग से डील करती है. हालांकि, फिल्म में सिर्फ वही मुद्दे नहीं दिखाए गए हैं, बल्कि ये एंटरटनेंट कमर्शियल फिल्म है. वुमन सेफ्टी इश्यूज से डील करने के साथ एंटरटेनमेंट से भी भरपूर है. जो हाथरस केस था, एटली उस दर्द को अलग अंदाज में दिखाना चाहते थे.
रोमांटिक हीरो से कैसे एक्शन हीरो बने वरुण?
फिल्म में वरुण इंटेंस एक्शन करते दिखेंगे. सॉफ्ट, रोमांटिक रोल से पर्दे पर एक्शन करने को लेकर वरुण बोले- मुझे जब एटली ने ये फिल्म ऑफर की थी, तब मैंने उनसे पूछा था कि मुझे एक्शन फिल्म में क्यों ले रहे हो? मैं एक्शन स्टार नहीं हूं. तब उन्होंने मुझे कहा था कि उन्हें एक ऐसा चेहरा चाहिए जिसमें बच्चे की मासूमियत हो, लेकिन जब फैमिली और बेटी पर बात आती है तो उसके अंदर के इमोशन्स निकलते हैं. मैंने ‘बदलापुर’ में इस इमोशन को थोड़ा एक्सप्लोर किया था. हालांकि, जब मुझे फिल्म ऑफर हुई थी, तब नताशा प्रेग्नेंट नहीं थीं. फिल्म के दौरान मैं बेटी का पिता बना और फिल्म में भी मैं एक बेटी का पिता बना हूं. अभी मैं फादर-डॉटर के इमोशन्स से रिलेट कर पाता हूं.
साउथ-बॉलीवुड के एक्शन में क्या है अंतर?
टॉलीवुड में ओवर-द-टॉप एक्शन और बॉलीवुड के एक्शन में अंतर पर बात करते हुए वरुण ने कहा- हमारी ऑडियंस इस इमोशन्स से कनेक्ट कर पाती है. कभी-कभी हम जो हिंदी फिल्मों में दिखाते हैं, वो सच्चाई से काफी अलग होता है. मुझे लगता है कि साउथ के फिल्म मेकर्स समाज की सच्चाई को बहुत अच्छे से दिखा रहे हैं.
वरुण ने लिया था एक्टिंग से ब्रेक?
‘मैंने ब्रेक नहीं लिया था, लेकिन डायरेक्टर्स मुझे चॉक्लेटी सॉफ्ट रोल ऑफर कर रहे थे. मैंने एटली से कहा था मुझे एक्शन फिल्म करनी है, उन्होंने और उनकी पत्नी ने मुझे ये मौका दिया. वरुण ने कहा कि उन्होंने एक्शन सीन्स के लिए बहुत कम ही बॉडी डबल का यूज किया है.’
गोविंदा से सीखा पब्लिकली डांस करना
वरुण धवन ने इवेंट में अपने धमाकेदार डांस से सभी को इंप्रेस भी किया. भरी महफिल में फुल स्वैग और कॉन्फिडेंस से डांस करने का क्रेडिट वरुण ने गोविंदा को दिया. वरुण ने गोविंदा के बारे में बात करते हुए कहा कि बचपन में वो जब भी गोविंदा को पब्लिकली नाचते हुए देखते थे, तो वो इंस्पायर होते थे. क्योंकि गोविंदा चाहे हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाए, लेकिन वो बिना झिझके, बिना किसी की परवाह किए फुल एन्जॉय करते हुए डांस करते रहते थे.
वरुण बोले- गोविंदा सर को इस तरह से डांस करते हुए देखकर मेरा परसेप्शन भी वही बन गया कि पब्लिक में डांस करना काफी नॉर्मल है. पब्लिक में डांस करने पर मुझे कभी शर्म ही नहीं आई. वरुण ने ये भी कहा कि जब वो किसी बात से परेशान होते हैं या उन्हें स्ट्रेस होता है तब अगर उन्हें पब्लिकली परफॉर्म करने को मौका मिलता है तो वो नॉर्मल हो जाते हैं.
वरुण ने पेरेंट्स की बीमारी को लेकर डॉक्टर से पूछे सवाल
इवेंट के दौरान वरुण धवन को धर्मेंद्र बनकर आए आरजे लकी ने डांस करते हुए गुब्बारे फुलाने का चैलेंज दिया. वरुण ने ऐसा किया तो सभी इम्प्रेस हो गए. यहां डॉक्टर नरेश त्रेहान और डॉक्टर शिव कुमार सरीन भी ऑडियंस में मौजूद थे. ऐसे में आरजे लकी ने डॉक्टर त्रेहान से पूछा कि वरुण के फेफड़ों की हेल्थ कैसी होगी? इस मौके पर वरुण ने खुद जाकर अपने पेरेंट्स से जुड़ा एक सवाल भी डॉक्टर से किया.
वरुण धवन ने डॉक्टर त्रेहान से पूछा- फेफड़ों और दिल की सेहत चेक करने का सही तरीका क्या है. मैं अपने पेरेंट्स के लिए पूछा रहा हूं. अगर आप 50 की उम्र से ऊपर हैं तो कैसे अपना ख्याल रख सकते हैं. इसपर डॉक्टर त्रेहान ने कहा कि गुब्बारे फुलाना एक अच्छी एक्टिविटी है. तो वहीं डॉक्टर सरीन ने कहा- मैं कहूंगा आप 10 रुपये वाले गुब्बारे खरीदें और दादी-नानी को बोलें कि रोज इन्हें बच्चों को फुलाकर दिया करो.
डॉक्टर सरीन ने आगे वरुण से कहा कि रोज सुबह-शाम अगर वो दादी-नानी से ये करवाएंगे तो उनके फेफड़ों और दिल के लिए अच्छा है. अगर ये कर लिया तो मानो 200 मीटर चल लिया.
वहीं, वरुण धवन ने कहा कि वो डॉक्टर्स से ये सवाल इसलिए पूछा रहे हैं क्योंकि उनकी मां को Bronchitis है. सर्दियां आने पर वो परेशान होती हैं और इससे वरुण को भी तकलीफ होती है.इसपर डॉक्टर त्रेहान ने कहा- ये अच्छी बात है कि वो दिल्ली में नहीं रहती हैं, यहां तो हाल ज्यादा खराब है. आप हफ्ते में पांच बार प्राणायाम कर सकते हैं. उससे भी फर्क पड़ता है.
वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘सिटाडेल:हनी बनी’ में देखा गया था. इसमें समांथा रुथ प्रभु उनके साथ लीड रोल में थीं. वहीं, अब वरुण ‘बेबी जॉन’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वरुण डीसीपी सत्या शर्मा के किरदार में दिखेंगे. बेबी जॉन क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वरुण क्रिसमस पर बड़ा धमाका करके फैंस के न्यू ईयर को यादगार बना पाते हैं या नहीं.