मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस का कहर, कई लोगों को कुचला, चपेट में आए कई गाड़ियां

In Top headlines
December 09, 2024
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस का कहर, कई लोगों को कुचला, चपेट में आए कई गाड़ियां


मुंबई के कुर्ला इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेकाबू बेस्ट बस कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बेकाबू बेस्ट बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. हादसे की सही वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है और फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं.

देखें वीडियो…

जानकारी के मुताबिक, बेस्ट बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई. फिर बस ने कई लोगों को कुचल दिया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ की जान भी चली गई. घायलों को भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया है. ॉ

वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया है. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तीन लोगों की मौत

कुर्ला भाभा अस्पताल स्टाफ नर्स गायकवाड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 घायलों में से 3 को मृत घोषित कर दिया गया, अन्य घायलों की स्थिति की प्रतीक्षा की जा रही है.