TheNewsHub

ICC Champions Trophy 2025 Meeting Live Updates: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग रही 'बेनतीजा', अपनी जिद पर अड़ा है पाकिस्तान

ICC Champions Trophy 2025 Meeting Live Updates: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग रही 'बेनतीजा', अपनी जिद पर अड़ा है पाकिस्तान


ICC Champions Trophy Live Updates: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. हालांकि इस टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू पर सस्पेंस बरकरार है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को साफ-साफ बता दिया था कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं नहीं करेगी. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लेकर विचार कर रहा है.

मीटिंग बेनतीजा… पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर शुक्रवार (29 नवंबर) को आईसीसी की अहम मीटिंग हुई, हालांकि इसमें कोई नतीजा नहीं निकला. अब ये मीटिंग फिर से होगी. हालांकि ये मीटिंग अब कल (30 नवंबर) होगी या फिर किसी और तारीख को, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. वैसी अगली मीटिंग में शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लिए जा सकते हैं. अगली मीटिंग में ये तय किया जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत कराया जाएगा या नहीं. या फिर उसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है. इस बैठक में ICC के 12 फुल मेम्बर्स, तीन एसोसिएट मेम्बर्स और ICC अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. यानी मतदान के लिए कुल 16 सदस्य उपलब्ध होंगे.

पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चीफ मोहसिन नकवी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को अस्वीकार कर दिया है. शुक्रवार को हुई मीटिंग के दौरान भी नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे. आईसीसी इसे लेकर समाधान निकालने की कोशिश में है. बता दें कि पीसीबी ने आईसीसी से इस बारे में स्पष्टता मांगी थी कि भारत पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहता है.

भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. अब इसे ‘हाइब्रिड मॉडल’ में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में… जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

BCCI की ओर से आया ये बयान

इस मीटिंग से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया. शुक्ला ने भारत सरकार के रुख की पुष्टि करते हुए इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा भारत के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा, “हमारी चर्चा चल रही है. स्थिति को देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है. ‘हाइब्रिड मॉडल’ भी एक विकल्प है, इस पर चर्चा चल रही है.”

भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल का कहना है, “बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए ऐसी संभावना नहीं है कि भारतीय टीम वहां जाएगी.”

Exit mobile version