उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को लेकर कहा कि 500 सालों से सनातन को मानने वाले लोग आंदोलन करते रहे. उन्होंने बलिदान दिए. वो केवल एक संकल्प के साथ काम कर रहे थे कि अयोध्या में राम मंदिर को देख लें, लेकिन जब पूरा समाज एकजुट होकर खड़ा हुआ. केंद्र और राज्य की सरकार एकसाथ आई तो 500 सालों की समस्या को सिर्फ दो साल में ही सुलझा दिया गया.
सीएम योगी ने कहा कि 500 साल पहले भी अगर एक रहते तो ये समस्या आती ही नहीं. उन्होंने कहा कि वो प्रवृति जो समाज को बांटती है और राष्ट्र को कमजोर करती हो उससे खुद को अलग करना. उन लोगों को बेनकाब करना है और उनको अलग-थलग करना है जो बांटना चाह रहे है.
‘अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए…’, CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर अखिलेश यादव का तंज
दुनिया की कोई ताकत सनातन के आगे नहीं टिक पाएगी: सीएम योगी
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत सनातन धर्म के सामने टिक नहीं पाएगी. विधर्मी के पास ताकत नहीं थी किसी चीज की, लेकिन वो हम पर हमला करने में सफल हुए. हमारे तीर्थस्थलों को नुकसान पहुंचाने में सफल हुए. बहू-बेटियों से गलत व्यव्हार करने में सफल हुए. उन्होंने देश को गुलाम बनाया. देश अपमानित होता रहा.
… समय रहते उपचार जरूरी: सीएम
सीएम योगी ने कहा कि देश को फिर से उस स्थिति में पहुंचाने से बचने के लिए समय रहते उपचार जरूरी है. समाज को भी देखना चाहिए कि अगर कहीं मतभेद दिख रहे हैं या फूट पड़ रही है तो उपचार कर लीजिए.
हमारा नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ है… सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का किनारा
सीएम योगी ने दिया था नारा- बंटेंगे तो कटेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी रैलियों और जनसभाओं में कहते हैं- बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उनके इस नारे का प्रधानमंत्री मोदी ने भी समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि एक हैं तो सेफ हैं. इस नारे को बीजेपी ने हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड तक खूब चलाया.